एक दर्जन से अधिक सीटों पर छेड़छाड़ हुई फिर भी सरकार हमारी बनेगी: राजद सांसद

एक दर्जन से अधिक सीटों पर छेड़छाड़ हुई फिर भी सरकार हमारी बनेगी: राजद सांसद

पटना ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने चुनाव परिणामो में हेर फेर करने और सरकार मशीनरी के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए अब से कुछ देर पहले चुनाव आयोग से मुलाक़ात की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिए जाने में जानबूझ कर देर की जा रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जिन उम्मीदवारों को विजयी दिखाया गया है उन्हें भी प्रशासन प्रमाणपत्र देने में आनाकानी कर रहा है।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक दर्जन से अधिक सीटों पर टेम्परिंग की गई है। ये लोग जनमत को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इस सब के बावजूद राज्य में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम पलटवाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। प्रशासन पर दबाव डाला जा रहा है, फिर भी हम सरकार बनाकर दिखाएंगे।

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडलर से 119 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि ये सभी उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र नहीं दिए जा रहे।

राजद ने आरोप लगाया कि चुनाव परिणामो को जानबूझ कर लेट किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्रीसुशील मोदी प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।

वहीँ खबर लिखे जाने तक एनडीए( 75 सीटें जीत चूका है और 47 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीँ महागठबंधन 65 सीटें जीत चूका है और 45 सीटों पर उसके उम्मीदबार आगे चल रहे हैं। वहीँ अन्य 4 सीटें जीत चुके हैं और 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अभी कई सीटों पर मतगणना का आखिरी राउंड होना बाकी है।

जिस तरह से रुझानों में बड़ा उतार चढाव देखने को मिला है। उस हिसाब से अभी परिणामो में भारी फेरबदल की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital