कोविड-19 के दौर में 19 अगस्त को कैसे होगा गोटमार मेला, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया मंथन
पांढुर्ना(गुड़डू कावले): कोरोना महामारी के बीच गोटमार मेले का आयोजन कैसे किया जाए, इसके लिए सोमवार को शहर के तहसील कार्यालय में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह, तहसीलदार मनोज चौरसिया और टीआई राजेश चौहान की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पांढुर्ना और सावरगांव के लोग मौजूद थे।
आगामी 19 अगस्त को शहर में अनोखा गोटमार मेले के आयोजन का स्वरूप कैसे होगा? इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजनों की रॉय लेेकर गोटमार मेले के स्वरूप केेे बारे में जानकारी ली।
बैठक के बाद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने बताया पूरे विश्व के साथ देश मे कोरोना संक्रमण महामारी हावी है। सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने के लिए आमजनों को व्यवसाय, धार्मिकता और आजादी की बात ना करे। उन्होंने इस बार गोटमार मेला स्थगित होने की बात पर जोर दिया।
हालांकि पांढुर्ना पक्ष की ओर सेे बात रखते हुए कहा कि मेले का स्वरूप बदलते सावरगांव पक्ष के पांढुर्ना के लोगों को देंगे। हम लोग झंडे की पूजा अर्चना के बाद मां चंडी का मंदिर मैं अर्पित करेगे।
सावरगांव के लोगों ने बताया कि परंपरा के हिसाब से हम लोग झंडा लाते हैं। जिसकी पूजा अर्चना कर जाम नदी की बीच में गाड़ देते हैं। इस बार कोरोना से संक्रमण की स्थिति में प्रशासन जो निर्णय लेंगे उसे मान्य करेंगे। कुछ लोगों ने कोरोना संक्रमण महामारी के चलते मेले को स्थगित करनेे के साथ साथ, तीन दिन का टोटल लॉक डाउन करनेे का सुझाव दिया।
प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लोगो के दिये गए सुझाव पर गोटमार मेले के आयोजन की प्रमुख बिंदुवार उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे और जो निर्णय उच्चाअधिकारी लेगे उसपर अमल होगा। हालांकि माना जा रहा है कि इस बार गोटमार मेले का आयोजन स्थगित होगा। बैठक में दिगाबर भांगे पिंटू कोल्हे,उमेश उरकूडे और सुरेश कावले दिनेश देशभरतार गणपति बावने अन्य लोग उपस्थित थे।