सीबीएसई के नतीजों में आदित्य और समीक्षा ने किया पांढुर्णा का नाम रोशन
पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। सीबीएसई बोर्ड के नतीजे आने के बाद शहर के राम शांति विद्या मंदिर की 10वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने पांडुरना शहर का नाम रोशन किया है।
आदित्य बंसोड़ ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और सवीक्षा निनावे ने 92.4% द्वितीय, इसी प्रकार अंशु कुमारी झा 92.4% तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा हरीश मस्के 92.2%, यस ठाकरे 91.4%, नमन ठाकुर 88%,गौरी बालपांडे 86.4%, शशांक नागले 85.2%, श्यामली आखरे 85%, अंशुल रेवतकर 84.2%, रश्मि गाजरें 84.2%,वेदांत जोशी 83%, रिया शेखावत 81% एवं परेश भादे 81% लेकर उत्तीर्ण हुए।
स्कूल तथा शहर का नाम रोशन करने पर विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों का स्वागत कर उच्च शिक्षा के लिए उन्हें शुभकामनायें दी। इस अवसर पर आदित्य बंसोड़ और सवीक्षा निनावे ने अपनी सफलता पर मांडले कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक सुनील मांडले सर की अहम भूमिका होना बताया।
उन्होंने कहा कि “सर ने शिक्षा के प्रति एक नई तकनीक से कोचिंग में हमें मार्गदर्शन दिया। जिसका नतीजा आज हम लोग सीबीएससी के नतीजों में शहर में अव्वल रहे। इसके लिए हम सर का आभार व्यक्त करते हैं।”