डा कफील की रिहाई के लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पत्र

डा कफील की रिहाई के लिए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लिखा पत्र

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रसिद्द बाल विशेषज्ञ डा कफील की रिहाई के लिए कांग्रेस ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं। डा कफील की रिहाई की मांग को लेकर जहाँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाया था, वहीँ पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर डा कफील को तुरंत रिहा किये जाने की मांग की थी।

अब इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। कांग्रेस सांसद ने पत्र में लिखा कि नागरिकता कानून (सीएए) पर विरोध जताने के कारण डा कफील पर राजद्रोह का केस लगाकर उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है। ये सरासर नाइंसाफी है।

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा कि मैंने भी नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध किया था लेकिन मेरे ऊपर राजद्रोह का केस दर्ज नहीं किया गया जबकि सीएए का विरोध करने पर डा कफील पर राजद्रोह लगा दिया गया है।

चौधरी ने पत्र में लिखा कि डा कफील खान के बोलने के अधिकार को दबाया गया और उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। इंटरनेशनल संस्थाएं जैसे यूनाइटेड नेशन ने भी डॉ. कफील खान को रिहा करने के लिए कहा था, फिर भी उनकी रिहाई नहीं हुई है। किसी के साथ नाइंसाफी, भेदभाव करके रामराज्य की स्थापना नहीं हो सकती है।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान डा कफील को अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। फरवरी में कफील जमानत पर रिहा होने ही वाले थे कि योगी सरकार ने उन पर राजद्रोह लगा दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital