अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया वृक्षारोपण
पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के श्री गुरुदेव सेवा मंडल परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र सिंह तोमर ने वृक्षारोपण किया।
गौरतलब है कि नपा अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के प्रमुख उद्देश्य को वृक्षारोपण की श्रंखला से जोड़ते हुए शहर को स्वस्थ सुंदर हरा भरा बनाने की तर्ज पर नपा परिषद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अशोका के वृक्ष लगाकर परिसर को सुशोभित किया गया।
गुरुदेव सेवा मंडल परिसर के चारो दिशा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र सिंह तोमर, एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल और समाज सेवी गोविंद अग्रवाल दिलीप केवटे सीएमओ राजकुमार इवनाती ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर नपा अधिकारी कर्मचारीगण और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें