सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने देश छोड़ा, बताया ये कारण
नई दिल्ली। देश में कोरोना की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं। उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई को लेकर उन्हें धमकाने और उन पर बेहद दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है।
पूनावाला ने कहा कि भारत के कुछ पावरफुल लोगों की तरफ से उन्हें धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे, जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें कोरोना वैक्सीन के लिए बड़ी संख्या में फोन कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि फोन कॉल सबसे बुरी चीज है. सभी को लगता है कि उन्हें वैक्सीन पहले मिलनी चाहिए, लेकिन कोई ये समझ नहीं रहा कि किसी और को उनसे पहले ये वैक्सीन क्यों मिलनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि अगर आप हमें वैक्सीन नहीं देंगे तो अच्छा नहीं होगा।
अपने परिवार के साथ लंदन पहुंचे पूनावाला ने कहा, “अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन के लिए उड़ान भरने के फैसले के पीछे की काफी हद तक वजह ‘दबाव’ है, क्योंकि मैं उस स्थिति में वापस नहीं जाना चाहता और इसलिए मैं यहां एक्स्ट्रा समय तक के लिए रुका हुआ हूं।
उन्होंने कहा कि सब कुछ मेरे कंधों पर पड़ रहा है लेकिन मैं इसे अकेले नहीं कर सकता. मैं ऐसी स्थिति में नहीं रहना चाहता, जहां आप अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं और आप X, Y, Z की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
पूनावाला ने कहा कि कॉल करने वालों में भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्री, व्यापार मंडल के प्रमुख और कई पावरफुल हस्तियां शामिल हैं। ये लोग फोन पर कोविशिल्ड वैक्सीन की तुरंत सप्लाई की मांग कर रहे हैं और धमका भी रहे हैं, इसलिए अभी वह ब्रिटेन से वापस नहीं आना चाहते।