धमकी के मद्देनज़र चौकन्ने हुए लोग, आप ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
नई दिल्ली। हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में लोग कहते दिखाई दे रहे हैं कि दो फरवरी को वे भारी तादाद में अपने लोगों के साथ शाहीन बाग़ पहुंचेंगे।
इतना ही नहीं वायरल वीडियो में शाहीन बाग़ में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को धमकी भी दी गई है कि उनसे शाहीन बाग़ से जबरन खाली करवा लिया जाएगा।
वहीँ दूसरी तरफ शनिवार को शाहीन बाग़ में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब प्रदर्शन कर चौकन्ने हो गए हैं और प्रदर्शन में आने जाने वाले हर शख्स पर नज़र रखी जायेगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने पुलिस को शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। बैजल ने प्रदर्शन स्थल पर किसी बाहरी व्यक्ति को नहीं घुसने देने के लिए और अधिक बैरिकेड लगाने का निर्देश दिया है।
शाहीन बाग़ में शनिवार को हुई फायरिंग की घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि हमे जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक तत्व और राजनैतिक दल मिलकर दो फरवरी को शाहीन बाग में हिंसा को अंजाम दे सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि चुनाव आयोग दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अन्य एजेंसियों को इस मामले में आवश्यक जांच करने और सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे।
गौरतलब है कि शाहीन बाग़ इलाके में पिछले 48 घंटे के अंदर फायरिंग की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना गुरूवार को उस समय हुई जब जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर मार्च निकाल रहे थे तभी एक युवक ने सामने आकर गोली चला दी।
वहीँ दूसरी घटना शनिवार को हुई जब शाहीन बाग़ में चल रहे प्रदर्शन के करीब लगी पुलिस बेरिकेटिंग के पास पहुंचकर एक व्यक्ति ने हवाई फायर किये और जय श्री राम के नारे लगाए। हालाँकि दोनों घटनाओं में फायरिंग करने वालो को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया।