केजरीवाल का एलान, उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एलान किया है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
जब केजरीवाल से यह सवाल पूछा गया कि उन्हें उत्तराखण्ड में चुनाव लड़ने का विचार कैसे आया ? इसके जबाव में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखण्ड के बहुत से लोग रहते हैं। उन्होंने दिल्ली में हमारा काम देखा और इनमे से बहुत से लोग मिलने आये तो उन्होंने हमारे सामने यह सुझाव रखा।
केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में चुनाव लडने को लेकर हमने एक सर्वे भी कराया जिसमे लोगों से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड में चुनाव लड़ना चाहिए, तो सर्वे में 62 फीसदी लोगों ने इसका सकारात्मक जबाव दिया। इससे हमारी उम्मीदें बनी हैं।
उत्तराखण्ड में कौन कौन से मुद्दे अहम् हैं ? इसके जबाव में केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में तीन मुद्दे अहम है, इनमे पहले रोज़गार का मुद्दा है, वहां युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य दो अहम् मुद्दे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की कायापलट की ठीक उसी तरह हम उत्तराखंड में भी बदलाव लाएंगे। केजरीवाल ने पहाड़ी इलाको में अस्पतालों की कमी गिनाते हुए कहा कि लोगों को उम्मीद है कि हम दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी जगह जगह अस्पताल और डिस्पेंसरी बना सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखण्ड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी अभी से यह सोचकर चल रही है कि वह अगले दो साल में उत्तराखण्ड में अपना संगठन मजबूत कर लेगी।