BJP का 21 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी का सपना ध्वस्त, बद्जुबानो को जनता ने नकारा
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों से अब तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनना लगभग तय है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 60 सीटों पर आगे चल रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 10 सीटों पर आगे हैं। 21 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी का बीजेपी का सपना ध्वस्त होता नज़र आ रहा है।
बीजेपी के दिग्गज कपिल मिश्रा(मॉडल टाउन), तजिंदर सिंह बग्गा(तिलकनगर) और वीरेंदर गुप्ता (रोहिणी) पीछे चल रहे हैं। वहीँ आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे थे लेकिन अब वे आगे चल रहे हैं। तेरहवें राउंड की मतगणना के बाद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया 3129 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीँ ओखला विधानसभा में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान करीब 87 हज़ार वोटों की बढ़त बनाये हुए हैं। राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा 10,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी ने 11,300 वोटों से जीत हासिल की है।
ओखला सीट पर जीत के करीब पहुंचे आप उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने कहा, दिल्ली की जनता ने आज बीजेपी और अमित शाह जी को करंट लगाने का काम किया है, ये काम की जीत हुई है और नफरत की हार. मैंने नहीं जनता ने रिकॉर्ड तोड़ा है।
दिल्ली की सभी सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार लड़ाई से बाहर हो चुके हैं। गांधीनगर सीट से अरविंदर सिंह लवली और सीलमपुर सीट पर चौधरी मतीन अहमद पीछे चल रहे हैं। हारून यूसुफ बल्लीमारन सीट पर पीछे चल रहे हैं।
दिल्ली में बीजेपी की पराजय पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “हम दिल्ली चुनाव के परिणाम स्वीकार करते हैं और अरविंद केजरवाल और दिल्ली के लोगों को बधाई देते हैं। हमने पूरी कोशिश की, शायद हम राज्य के लोगों तक पहुंच नहीं पाए। मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली विकास करेगी।”