आप सांसद का दावा: बीजेपी नेता ने दिया था केंद्र में मंत्री पद और पैसो का ऑफर

आप सांसद का दावा: बीजेपी नेता ने दिया था केंद्र में मंत्री पद और पैसो का ऑफर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार में मंत्रिपद और पैसे ऑफर किये गए थे।

भगवंत नाम ने कहा कि उनसे एक बीजेपी नेता ने फोन पर संपर्क कर यह ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। उन्होंने खुलासा किया कि बीजेपी नेता ने फोन पर सीधे पूछा कि बीजेपी में शामिल होने का क्या लेंगे।

भगवंत मान ने कहा कि ऑफर देने वाले बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि यदि वे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी उनकी पसंद का मंत्रालय दिया जा सकता है।

रविवार को पार्टी मुख्यालय में भगवंत मान ने यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मैंने फोन करने वाले बीजेपी नेता को जबाव में कहा कि मैं मिशन पर हूं, कमीशन पर नहीं।

इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि “पंजाब के लोग मुझ पर भरोसा करते हैं, इसलिए पर्याप्त पैसा होने के बावजूद भी भाजपा मुझे खरीद नहीं सकती। मैं आधी रोटी खाकर गुजारा कर सकता हूं लेकिन भाजपा में शामिल नहीं हो सकता। भाजपा ही वह पार्टी और सरकार है जिसने 700 किसानों की हत्या की।”

भगवंत मान ने कहा कि किसान आंदोलन की माताओं- बहनों और उनके सगे संबंधियों को गालियां देकर उन्हें गुंडे, पागल, आतंकवादी कहने वाली भाजपा को आप के किसी कार्यकर्ता को भी खरीदने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। भगवंत मान को खरीदने के भ्रम की तो बात ही छोड़ दीजिए।

वहीँ कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा के साथ भाजपा के समझौते के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि भाजपा के नेता इधर-उधर हाथ-पांव मार रहे हैं क्योंकि पंजाब में भाजपा का अपना कुछ भी नहीं है लेकिन शून्य में चाहे कितने ही शून्य और जोड़ दिए जाएं, परिणाम शून्य ही होता है।

आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के दावे पर भारतीय जनता पार्टी, पंजाब के प्रवक्ता अनिल सरीन ने कहा, ‘भगवंत मान की नौटंकियां सभी जानते हैं। उन्हें आप में तो पूछा नहीं जाता है। वैसे भी उनके पास खरीदने जैसा क्या खास है, जिससे उनके लगाए आरोप सच साबित हों। मान सिर्फ आप में मुख्यमंत्री चेहरा बनना चाहते हैं, इसलिए वह ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital