“ऑपरेशन लोटस” को लेकर आप विधायकों ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा

नई दिल्ली। दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला रही है। हालांकि पार्टी का दावा है कि उसने बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को असफल कर दिया है।
इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी विधायकों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मर्मु से मुलाकात का समय मांगा है। आप विधायक आतिशी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। आतिशी ने ट्वीट किया, “मैंने भारत के लोकतंत्र की संरक्षक-माननीय राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है।”
उन्होंने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन लोटस’-देश भर में राज्य सरकारों को अस्थिर करने के भाजपा के प्रयास पर चर्चा करने के लिए उनसे (राष्ट्रपति) मिलना चाहता है।’’
इससे पहले बुधवार को आतिशी सहित आप विधायकों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य में अन्य दलों की सरकारों को गिराने के भाजपा के कथित प्रयासों की जांच की मांग करने के लिए सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल से मिलने गया था, हालांकि सीबीआई निदेशक के कार्यालय ने मुलाकात के उनके अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
सीबीआई मुख्यालय में प्रवेश की अनुमति न मिलने पर आप विधायक विरोध में वहीं धरने पर बैठ गए थे। धरना-प्रदर्शन के बीच सीबीआई के कुछ अधिकारी दिल्ली विधानसभा में आप के मुख्य सचेतक दिलीप के. पांडेय और कालकाजी से विधायक आतिशी को शिकायत दर्ज कराने के लिए एजेंसी परिसर के अंदर ले गए थे।