बिहार में बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, आप ने लगाए पोस्टर
पटना ब्यूरो। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावो के एलान से पहले आम आदमी पार्टी ने पटना में पोस्टर लगाकर भारतीय जनता पार्टी की धड़कने तेज कर दी हैं।
हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि शहरी इलाको की कुछ चुनिंदा सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
गौरतलब है कि बिहार के देहात के इलाको की तुलना में शहरी इलाको की विधानसभा सीटों पर बीजेपी का खासा दबदबा है। ऐसे में यदि आम आदमी पार्टी शहरी इलाको से जुडी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करती है तो वह सीधे तौर पर बीजेपी के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी कर सकती है।
दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। यशवंत सिन्हा छोटे दलों के साथ गठबंधन कर बिहार के चुनाव मैदान से अपनी नई पार्टी की शुरुआत करना चाहते हैं।
यशवंत सिन्हा पूर्व में बीजेपी के साथ रहे हैं, इसलिए उनके निशाने पर भी वही वोट बैंक रहेगा जो सीधा सीधा बीजेपी से जुड़ा है। जातिगत आंकड़ों के लिहाज से देखें तो यशवंत सिन्हा जिस समुदाय से आते हैं उस समुदाय के मतदाताओं का बड़ा ठिकाना शहरी इलाको में ही है। कायस्थ मतदाताओं की सर्वाधिक संख्या पटना की 6 विधानसभा सीटों पर ही है। इनमे भक्तलारपुर, दीघा, बांकलपुर, कुम्हरार, फतुहा और पटना साहिब सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर कायस्थ मतदाताओं की कुल तादाद करीब साढ़े चार लाख बताई जाती है।
इसलिए माना जा रहा है कि यदि विधानसभा चुनाव में यशवंत सिन्हा अपनी नई पार्टी के उम्मीदवार मैदान में उतारते हैं तो शहरी इलाको में वे बहुत हद तक कायस्थ मतदाताओं को बीजेपी से तोड़ने में सफल हो सकते हैं।
वहीँ यदि अब आम आदमी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किये तो शहरी इलाको में बीजेपी के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी किये जाने से इंकार नहीं किया जा सकता। दरअसल बीजेपी के अलावा जेडीयू , कांग्रेस, राजद, रालोसपा जैसे दलों की जड़ें देहात के इलाको में खासी गहरी हैं। वहीँ बीजेपी की जड़ें शहरी इलाको से शुरू होती हैं।
देखना है कि आम आदमी पार्टी बिहार की कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान करती है लेकिन इतना तय है कि आम आदमी पार्टी के चुनाव में प्रवेश की आहट से बीजेपी की नींद अवश्य उड़ गई होगी।