म्यांमार में सरकार का तख्ता पलट, सेना ने आंग सान सू की और राष्ट्रपति को हिरासत में लिया

म्यांमार में सरकार का तख्ता पलट, सेना ने आंग सान सू की और राष्ट्रपति को हिरासत में लिया

नई दिल्ली (इंटरनेशनल डेस्क)। म्यांमार में सेना ने सरकार का तख्ता पलट कर देश में आपातकाल का एलान किया है। इतना ही नहीं म्यांमार स्टेट काउंसलर आंग सान सू की समेत राष्ट्रपति विन मिंट और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है।

म्यांमार की नवनिर्वाचित संसद की पहली बैठक आज प्रस्तावित थी। इससे पहले सेना ने बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। माना जा रहा है कि चुनाव में धांधली के आरोपों के बाद सेना ने यह बड़ा कदम उठाया है।

गत माह जनवरी में म्यांमार के सेना ने आठ नवंबर के चुनाव के दौरान में मतदान में व्यापक रूप से धांधली होने पर तख्तापलट की आशंका जताई थी, यह चुनाव देश में वर्ष 2011 में सैन्य शासन के अंत के बाद दूसरा आम चुनाव हुआ था।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने उन्हें म्यांमार की स्थिति पर जानकारी दी। अमेरिका ने सुश्री आग सान की और राष्ट्रपति को सैन्य हिरासत से मुक्त करने को कहा है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी।

गौरतलब है कि एक दशक पहले तक म्यांमार में सैनिक शासन था और ये सैनिक शासन करीब पचास साल तक जारी रहा इसलिए म्यांमार का लोकतंत्र अभी जड़ें नहीं जमा सका है।

पिछले नवंबर में हुए संसदीय चुनाव में सत्ताधारी एनएलडी पर चुनावी धांधली के आरोप लगे थे। इन चुनावों में एनएलडी की बड़ी जीत हुई थी, मगर उसकी जीत को तब से संदेह की निगाह से देखा जाता रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital