शादी के नाम पर फ़र्ज़ी मेजर ने 17 परिवारों से ठगे 6 करोड़
![शादी के नाम पर फ़र्ज़ी मेजर ने 17 परिवारों से ठगे 6 करोड़](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/11/hyderbad-cheating.png?fit=680%2C383&ssl=1)
हैदराबाद। एक 9वीं पास युवक द्वारा खुद को सेना का अफसर बताकर 17 महिलाओं से करीब 6 करोड़ रुपये की ठगी किये जाने का मामला उजागर हुआ है। उक्त व्यक्ति खुद को सेना का अफसर बताकर महिलाओं से शादी की बात करता था और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था।
पुलिस के मुताबिक आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के केल्लरमपल्लीध गांव के रहने वाले मधुवथ श्रीनु नायक उर्फ श्रीनिवास चौहान ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करके 17 महिलाओं के साथ बड़ी ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि मधुवथ श्रीनु नायक उर्फ श्रीनिवास चौहान खुद को सेना का अफसर बताता था। उसके पास से पुलिसे ने सेना का फर्जी पहचानपत्र, वर्दी और नकली बंदूक बरामद की गई है।
उक्त व्यक्ति ने महिलाओं से ठगी कर अपना मकान भी बनवाया है और वह शानों शौकत की जिंदगी जीता था। वह कभी खुद को सेना का मेजर तो कभी किसी महिला को सेना का ब्रिगेडियर बताता था और शादी करने का वादा करता था लेकिन ठगी करने के बाद वह मुकर जाता था और ठगी की शिकार हो चुकी महिला को ब्लॉक कर देता था।