सब्ज़ी बेचने वाले का नाम पूछकर गालियां देने और मारपीट करने वाला गिरफ्तार
नई दिल्ली। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक सब्ज़ी बेचने वाले से उसका नाम पूछता है,सब्ज़ी बेचने वाले द्वारा अपना नाम मोहम्मद सालिम बताये जाने पर उक्त अधेड़ उम्र का व्यक्ति सब्ज़ी बेचने वाले लड़के को डंडे से पीटता है और सब्ज़ी बेचने वाले को वहां से जाने को मजबूर करता है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस ने इस मामले में बदरपुर एक्सटेंशन निवासी प्रवीण बब्बर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी मीणा ने कहा, ‘यह घटना ताजपुर रोड पर हुई और सब्जी विक्रेता को मारने वाले की पहचान प्रवीण बब्बर के रूप में हुई।’
डीसीपी ने कहा, ‘हमने प्रवीण बब्बर को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’
वहीँ टूर एंड ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले बब्बर ने अपने बचाव में पुलिस से कहा कि इलाके में लगभग 10 सब्जी विक्रेता थे और लॉकडाउन लागू होने के कारण उन्होंने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा लेकिन यह युवा सब्जी विक्रेता नहीं हटा।
सब्ज़ी विक्रेता के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले प्रवीण बब्बर के खिलाफ बदरपुर पुलिस थाने ने धारा 153 , 355, 298 और 323 के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीँ सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद सालिम के मुताबिक वह आम दिनों की तरह जब सब्ज़ी बेचने के लिए अपना हाथ ठेला लेकर ताजपुर रोड के एक रिहायशी इलाके में पहुंचा तो लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा था। धूप जाने के कारण वह ग्राहकों के इंतज़ार में एक घर के नीचे छाया में खड़ा हो गया।
मोहम्मद सालिम के मुताबिक, ‘थोड़ी देर में ही तीन चार लोग वहां आये और आकर उससे नाम पूछा। जैसे ही मैंने अपना नाम बताया तो एक व्यक्ति ने मुझे गालियां देते हुए छड़ी से मारना शुरू कर दिया और मुझ पर कई बार हमला किया। मैंने कई बार पूछा कि मार क्यों रहे हो लेकिन वह व्यक्ति छड़ी से मारता रहा और वहां से भागने को कहा।’