बालासाहेब ठाकरे की जयंती: उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

बालासाहेब ठाकरे की जयंती: उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

मुंबई। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 96वीं जयंती के अवसर पर शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने इशारो इशारो में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला।

अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा कहा, ‘अगर असली मर्द हैं तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक नीति पर चलें। एक तरफ साथ चलने की बात करते हैं और दूसरी तरफ ईडी पीछे छोड़ देते हैं।’

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 25 साल तक हम बीजेपी के साथ गठबंधन में सड़ते रहे। इनका (बीजेपी) हमने तब साथ दिया जब इनकी जमानत जब्त हो जाती थी। तब इन्होंने महाराष्ट्र में हमसे गठबंधन किया। पंजाब में अकाली दल से गठबंधन किया. लेकिन आज की बीजेपी इस्तेमाल कर सहयोगियों को छोड़ देने वाली पार्टी है। हमारे साथ ये गुलामों की तरह व्यवहार कर रहे थे। इन्होंने वचन तोड़ा इसलिए हमने एनसीपी और कांग्रेस से नाता जोड़ा।

बीजेपी पर अपने हमले जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब बाबरी मस्जिद गिरी तब देश भर में शिवसेना की लहर थी। उस वक्त शिवसेना की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि तब हम दिल्ली पर भी कब्जा कर सकते थे लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन धर्म का खयाल करते हुए हम महाराष्ट्र से बाहर नहीं गए। अगर हमने उस वक्त महाराष्ट्र की सीमा लांघी होती तो देश का प्रधानमंत्री शिवसेना का होता।

देवेंद्र फडणवीस द्वारा एनसीपी को तोड़ कर अजित पवार के साथ सरकार बनाने के लिए आधी रात में शपथ ग्रहण की बात याद दिलाते हुए कहा कि, ‘ हमने बीजेपी की तरह रात के अंधेरे में शपथ नहीं ली। मर्द की तरह दिन के उजाले में शपथ ली। आपकी तरह हमारी नीतियां स्वार्थ देख कर और सुविधाएं देख कर बदलती नहीं रहीं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने स्वार्थ के लिए हिंदुत्व के साथ समझौता नहीं किया.आप हिंदुत्व की बात करते हैं और महबूबा मुफ्ती से गठबंधन करते हैं। सत्ता चाहिए तो संघमुक्त भारत कहने वाले नीतिश कुमार से गठबंधन करते हैं। सत्ता चाहिए तो ये मोदी हटाओ कहने वाले चंद्रबाबू नायडू से गठबंधन करते हैं। हम इस तरह के स्वार्थपूर्ण गठबंधन की रणनीति नहीं अपनाते।

उद्धव ठाकरे ने स्थानीय निकाय चुनावो को लेकर शिव सेना कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप सबके आशीर्वाद से मेरी रीढ़ और गर्दन की सर्जरी अच्छी तरह से पूरी हो गई। मेरी तबीयत अभी ठीक है। इस बीच कोरोना की तीसरी लहर आ गई। कोरोना की लहर पर लहर आ सकती है तो शिवसेना की लहर क्यों नहीं आ सकती। शिवसैनिकों आप अपने प्रताप को दिखाएं और बालासाहेब ठाकरे की सपने को पूरा करें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital