9 अगस्त से ममता शुरू करेंगी ‘बीजेपी भारत छोड़ो अभियान’

9 अगस्त से ममता शुरू करेंगी ‘बीजेपी भारत छोड़ो अभियान’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान किया है कि वे 9 अगस्त से राज्य में “बीजेपी भारत छोड़ो अभियान” शुरू करेंगी। शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता में रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि हम लोग किसी के आगे झुकने वाले नहीं हैं, अब समय आ गया है कि वे लोग देश को छोड़े हम खुद अपने राज्य और देश को चला लेंगे, 5 सितंबर को इस आंदोलन को हम हर स्कूल-कॉलेज में ले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमनें सिंगूर कमीशन की तरह 21 जुलाई की घटना के लिए भी कमीशन बनाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमारे खिलाफ एक साजिश थी। हम शहीदों को राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपये देंगे।

नकली हिन्दू असली हिन्दू को परेशान कर रहा है :

ममता बनर्जी ने कहा कि कि देश में इस समय इमरजेंसी से भी बुरा माहौल है, नागरिक के अधिकारों को छीना जा रहा है। असली हिंदू भी नकली हिंदू के कारण परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को एक भ्रष्ट पार्टी बताते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का उपयोग यूपी या गुजरात सरकार के खिलाफ नहीं किया जाता है।

जीएसटी और नोट बंदी का विरोध करने पर सीबीआई और ईडी :

ममता ने कहा कि हमने नोट बंदी और जीएसटी के खिलाफ आवाज़ उठायी, हमें उसके बदले सीबीआई और ईडी मिला। कथित गौ रक्षको का ज़िक्र करते हुए ममता ने कहा कि गाय के नाम पर गोरक्षक गोभक्षक बन रहे हैं, क्या अब वे लोग फैसला करेंगे कि हमें क्या खाना है। उन्होंने कहा कि अगर गर्भवती महिला अंडा नहीं खाएगी तो क्या तुम्हारा सिर खाएगी या तुम्हारा भाषण खाएगी।

ममता बोलीं कि नोटबंदी अपने आप में एक घोटाला था, पुराने नोट कुछ जेबों में चले गए, नकली नोटों का सिर्फ एक बहाना बनाया गया था। केंद्र सरकार देश की जीडीपी को आगे बढ़ाने में फेल रही है। देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा।

2019 चुनाव में बीजेपी को बंगाल से एक भी सीट न मिले :

शारदा घोटाले का ज़िक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि शारदा घोटाला लेफ्ट सरकार के दौरान हुआ था, तो हमारी जांच क्यों हो रही है। मोदी सरकार एक फेल सरकार है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप इन घटनाओं से ना घबराएं, बीजेपी वाले हमें तोड़ना चाहते हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital