पिछले 24 घंटे में 896 नए मामले, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर हुई 6761
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 896 नए मामले सामने आये हैं वहीँ पिछले 24 घंटो के अंदर कोरोना संक्रमित 37 लोगों की मौत की भी खबर है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 मौतें भी हुई हैं। भारत में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले, 516 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 206 मौतें शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 12 और मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 89 हो गए हैं। वहीँ मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से 65वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई है। तीन और पुरुषों के मरने के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 27 हो गई और कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 235 है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 431 तक बढ़ गए हैं, 21 नए मामले आज सामने आए हैं। अभी तक 32 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 8671 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है और 459 अन्य लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं।
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 57 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें जयपुर से 15 और बांसवाड़ा से 12 शामिल हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 520 हैं।
पंजाब में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब तक हमारे पास 651 लोग हैं जो दिल्ली के निज़ामुद्दीन से पंजाब आए। हमने उनमें से 636 का पता लगाया है, 15 का अभी भी पता लगाना हैं और हम उनकी तलाश कर रहे हैं। वहीँ पंजाब में आज 21 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 151 हो गए हैं।
बिहार में सिवान, बेगूसराय और नवादा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। लोगों को एक घर से दूसरे घर जाने की अनुमति नहीं है। राज्य के पुलिस महानिदेशक ने एएनआई को बताया कि इन क्षेत्रों से नए मामले सामने आने के बाद सील करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि किसी चीज़ की जरूरत हो तो जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है उनको सूचना दें और वो आपके घर में होम डिलीवरी कर देंगे।
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ‘बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। सिवान जिले में कोरोना के 29 मामले हैं, ये बिहार के एक जिले में सबसे ज्यादा मामले हैं।’
कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के आज़ादपुर मंडी में फुल बॉडी सैनिटाइज मशीन की शुरूआत की गई। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा,’एहतियात के तौर पर आज़ादपुर मंडी के दोनों गेट में फुल बॉडी सैनिटाइज टनल की व्यवस्था की गई है जिसमें सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है।इसे IT दिल्ली के तरफ से विकसित किया गया है।’
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1380 हो गई है। मुंबई में आज कोरोना वायरस के नए 218 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 10 मौतें भी हुई हैं। शहर में कुल पॉजिटिव मामले 993 हो गए हैं, मरने वालों की संख्या 64 हो गई है।
वहीँ गुजरात में पिछले 24 घंटों में हमने 978 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से 67 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 308 हो गई है। इसमें से 258 एक्टिव केस हैं और इनमें से 2 वेंटिलेटर पर है।
ओडिशा में कोरोना संक्रमित मामलो की संख्या 48 हो गई हैं, जिनमें से 38 मामले खोर्धा जिले के भुवनेश्वर से हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 45 हैं।