कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 40 लाख के पार, 24 घंटे में आये 86,432 नए मामले

कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 40 लाख के पार, 24 घंटे में आये 86,432 नए मामले

नई दिल्ली। देश में अब प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटे के अंदर ही 86,432 नए मामले सामने आये हैं, तथा 1089 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में आये ताजा मामलो को मिलाकर देश में अब कोरोना संक्रमित कुल मामलो की तादाद 40,23,179 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 40,23,179 है, जिसमें 8,46,395 सक्रिय मामले, 31,07,223 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 69,561 मौतें शामिल हैं।

वहीँ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक 4 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,77,38,491 टेस्ट किए गए, जिसमें से 10,59,346 टेस्ट कल किए गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमित मामलो की बढ़ती तादाद के बीच अनलॉक 4 की प्रक्रिया जारी है। हालांकि कई राज्यों में 31 सितंबर तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। अनलॉक 4 में 7 सितंबर से कई राज्यों में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होना है। वहीँ 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा।

गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक अनलॉक 4 में सामाजिक / शैक्षणिक / खेल / मनोरंजन / सांस्कृतिक / धार्मिक / राजनीतिक समारोह और अन्य मण्डली को 100 व्यक्तियों की अधिकतम क्षमता के साथ 21 सितंबर से अनुमति दी जाएगी।

गाइडलाइन में 21 सितंबर से 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ऑनलाइन क्लास के लिए स्कूल में बुलाने की अनुमति दी गई है। 21 सितंबर से कंटनेमेंट जोन से बाहर 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्र अपने परिवार की सहमति के बाद शिक्षकों से मिलने स्कूल जा सकेंगे।

हालांकि अभी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर (ओपन-एयर थिएटर को छोड़कर) और इसी तरह के स्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा बंद रहेंगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital