24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2487 नए मामले, 83 लोगों की मौत

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2487 नए मामले, 83 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का तांडव गति पकड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2487 मामले सामने आये हैं और 83 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 हो गई, जिसमें 28,070 सक्रिय मामले, 10887 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 1306 मौतें शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 701 हो गए हैं; जिसमें से कश्मीर में 640 और जम्मू में 61 मामले शामिल हैं: रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना), जम्मू और कश्मीर सरकार

पंजाब में कोरोना संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1102 हो गई है, जिनमें से 117 ठीक हो चुके हैं, जबकि 21 की मौत हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 964 है: पंजाब स्वास्थ्य विभाग

तमिलनाडु में में आज तक कोरोना संक्रमण के कुल 3,023 मामले मिले हैं, 1,379 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 1,611 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग

केरल में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 95 है। अब तक कुल 401 मरीज ठीक हो चुके हैं: केरल स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा

हरियाणा में कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मामलों की संख्या 442 तक पहुंच गई है जिसमें 245 डिस्चार्ज और पांच मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 192 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

मुंबई में आज तक कोरोना संक्रमण के 441 नए मामले सामने आए हैं और 21 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 8613 और मौतों की संख्या 343 हो चुकी हैं। कुल 1804 मरीजों को आज तक छुट्टी दे दी गई: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, मुंबई, महाराष्ट्र

दिल्ली में कल से सभी सरकारी दफ्तर खुलने जा रहे हैं, जो सरकारी दफ्तर आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं उसमें 100% अटेंडेंस होगी, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया है, पूरी दिल्ली रेड जोन में है, इसमें केंद्र सरकार ने जो भी छूट दी हैं वे सभी छूट हम दिल्ली में देने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी दफ्तर जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित नहीं हैं उनमें डिप्टी सेक्रेटरी स्तर तक 100% स्टाफ आएगा, इससे नीचे के स्तर पर 33% स्टाफ आएगा, कल से दिल्ली के सारे प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे पर ये सिर्फ 33% स्टाफ के साथ काम करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital