पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2573 नए मामले, 83 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2573 नए मामले, 83 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के ढाई हज़ार से अधिक मामले सामने आये और इस महामारी से 83 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2573 नए मामले दर्ज किए गए और 83 मौतें हुईं हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 42836 हो गई है, जिसमें 29685 सक्रिय मामले, 11762 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 1389 मौतें शामिल हैं।

आज केरल में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामले सामने नहीं आया। राज्य में कुल मामलों की संख्या 499 हो गई है जिसमें 34 सक्रिय मामले शामिल हैं: केरल CM पिनाराई विजयन

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले रिपोर्ट किए गए, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 102 हो गई है: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश में प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 1939 है, अब तक जो लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 758 है, ये संक्रमण कुल 64 जिलों से आए हैं : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश में कल 289 पूल लगाए गए जिसमें 1379 सैंपल की टेस्टिंग की गई, इनमें से 15 पूल पॉजिटिव आए और 274 पूल नेगेटिव आए, कल प्रयोगशालाओं को 3328 सैंपल भेजे गए और प्रयोगशालाओं में 4021 सैंपल की टेस्टिंग की गई :उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद

बिहार में कोरोना संक्रमण के 6 और मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 523 हो गई है: राज्य प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार

राजस्थान में आज कोरोना संक्रमण से 6 मौतें और 130 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों संख्या 3016 हैं और कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 77 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 67 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1650 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल 1093 सक्रिय मामले हैं: अरजा श्रीकांत, राज्य नोडल अधिकारी

दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स में मुख्यालय में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक कर्मचारी का कल रात को #COVID19 के लिए पॉजिटिव रिजल्ट आया। कार्यालय के पहले और दूसरे फ्लोर को सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है: BSF

आज कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए जिनमें से 21 मामले दावणगेरे से हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 642 हो गए हैं। आज एक व्यक्ति की मौत की सूचना के साथ मरने वालों की कुल संख्या 26 हो गई है।

देश का डब्लिंग रेट 3 दिन था जो 12 दिनों से ऊपर हो गया है। 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं। मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है केवल 3%। रोजाना भारत में 75000 टेस्ट किए जा रहे हैं: केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital