बीजेपी के 75 नेताओं को कोरोना, तेजस्वी ने पूछा, ‘कौन सी जमात के हैं’

बीजेपी के 75 नेताओं को कोरोना, तेजस्वी ने पूछा, ‘कौन सी जमात के हैं’

पटना ब्यूरो। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के 75 से अधिक नेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि “बिहार BJP के 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी ना जाने कौन सी जमात के है लोग है जिन्हें आम आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? क्या ये लाशों के ढ़ेर पर चुनाव चाहते है? CM आवास के 85 लोग, उपमुख्यमंत्री के निजी लोग, शीर्ष मंत्री,अधिकारी पॉज़िटिव पाए जा रहे है।”

इससे पहले तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना महामारी के बीच विधानसभा चुनाव कराये जाने के लिए जल्दबाज़ी दिखाने का आरोप भी लगाया। आरजेडी नेता ने कहा कि “बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है। कई अधिकारी संक्रमित हो गए हैं। सीएम और डिप्टी सीएम हाउस भी इससे अछूता नहीं रहा है। साथ ही बीजेपी के तो 75 नेता संक्रमित हो गए हैं। फिर भी जनता को छोड़ बीजेपी वर्चुअल रैली करती रही।”

तेजस्वी यादव ने कहा कि “‘हमने पहले ही कहा था जान है तो जहां है. लेकिन, ये लोग चुनाव की चिंता करते रहे। हॉस्पिटल में लाशें सड़ रही हैं और मरीजों का इलाज तक नहीं हो रहा. पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर के लिए डॉक्टरों को धरना देना पड़ रहा है और एनडीए एक चरण में चुनाव कराना चाहती है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital