झारखंड: पहले चरण में 13 सीटों पर हुआ 62.87 प्रतिशत मतदान
रांची। झारखंड में आज पहले चरण के चुनाव में 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का काम सम्पन्न हो गया है। पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। अहम बात यह है कि नक्सल प्रभावित इलाको में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा है। इन इलाको में लोगों ने बिना डरे खुलकर मतदान में भाग लिया।
डाल्टनगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और बीजेपी समर्थकों में झड़प की घटना हुई है जिसकी जांच के आदेश दिये गये हैं। चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होने तक कुल 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
हालांकि अभी दूरदराज के कई नक्सल प्रभावित इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है।
गौरतलब है कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। आज पहले चरण का चुनाव होने के बाद दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, 16 को चौथे चरण का और 20 दिसंबर को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
चरण में बीजेपी के लिए जहां अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस के लिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की चुनौती है। बीजेपी को इस बार अपनों से भी चुनौती मिल रही है। आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।