बीजेपी ने तोड़ लिए अपने ही सहयोगी दल के विधायक
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका देते हुए अरुणाचल प्रदेश में उसके 6 विधायकों भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया है।
अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 7 विधायक थे, अब इनमे से 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद जनता दल यूनाइटेड के पास सिर्फ एक विधायक बचा है।
पंचायत और नगर निगम चुनावो के एलान होने से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़े स्तर पर राजनैतिक दलों में सेंधमारी की है। पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक करदो निग्योर भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
जनता दल यूनाइटेड के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं, उनमे रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू शामिल हैं।
विधायकों द्वारा दल बदल किये जाने से राज्य में जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। अब पार्टी के पास सिर्फ एक विधायक ही शेष रह गया है। माना जा रहा है कि शेष रहे विधायक भी कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।