कोरोना संक्रमण: पिछले 12 घंटो में सामने आये 350 से अधिक नए मामले, संख्या हुई 2902

कोरोना संक्रमण: पिछले 12 घंटो में सामने आये 350 से अधिक नए मामले, संख्या हुई 2902

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद प्रतिदिन बढ़ रही है। पिछले 12 घंटो के अंदर कोरोना संक्रमित मरीजों के 350 से अधिक मामले सामने आये हैं और देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2902 हो गई है।

वहीँ कोरोना संक्रमण से पिछले 12 घंटो में 6 लोगों की मौत हुई है। इनमे तीन महाराष्ट्र में, दो गुजरात में और एक दिल्ली में मौत हुई। इस महामारी से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 68 तक पहुँच गया है।

कोरोना संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं जिनकी संख्या 19 है। इसके बाद गुजरात (9), तेलंगाना (7), मध्य प्रदेश (6), दिल्ली (6), पंजाब (5), कर्नाटक (3), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 386, केरल में 295, राजस्थान में 179 और उत्तर प्रदेश में 174 हो गई है। आंध्र प्रदेश में अब तक 161 और तेलंगाना में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 158 हो गई है।

वहीँ कर्नाटक में अब कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 128 हो गई हैं। जबकि मध्य प्रदेश से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 104, गुजरात से 95 जबकि जम्मू-कश्मीर से 75 हो गई हैं।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है। पंजाब में 53 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से ग्रस्त हैं। बिहार में 29, असम में 24, चंडीगढ़ में 18, उत्तराखंड में 16 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 10 जबकि गोवा और हिमाचल प्रदेश से छह-छह मामले सामने आए हैं। ओडिशा और पुडुचेरी में पांच-पांच लोग संक्रमित हैं। झारखंड और मणिपुर में दो लोगों में जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital