बसपा के 6 और एक बीजेपी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के 6 और भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने समाजवादी पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा के विधायक असलम अली चौधरी, असलम राइन, हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम सिंह बिंद, सुषमा पटेल ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा है। इसके साथ ही एक बीजेपी विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने बीजेपी पर सपा कार्यकाल में हुए कामो पर अपना नाम लिखने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति चाहे किसान हो या व्यापारी, बुज़ुर्ग हो या नौजवान, सभी परेशान हैं। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं। मंहगाई सातवें आसमान पर है और बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और आने वाले चुनाव में प्रदेश में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।