6 साल के निचले स्तर पर पहुंची GDP, पहली तिमाही में गिरकर हुई 5.0 फीसदी

6 साल के निचले स्तर पर पहुंची GDP, पहली तिमाही में गिरकर हुई 5.0 फीसदी

नई दिल्ली। जहाँ एक तरफ मोदी सरकार 5 ट्रिलियन इकॉनॉमी की बात कर रही है वहीँ दूसरी तरफ देश की आर्थिक विकास दर पिछले 6 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गयी है। पहली तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर  घटकर 5.0 रही गयी है। जबकि पिछले साल विकास दर आठ फीसदी थी।

जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उनमें उत्पादन या फिर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 12.1 फीसदी के मुकाबले 0.6 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली।

सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही स्थिर मूल्य (आधार वर्ष 2011-12) पर सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) 35.85 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 34.14 लाख करोड़ रुपये पर था।

बेसिक प्राइस पर (2011-12) पर तिमाही ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) इस साल की पहली तिमाही में 33.48 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 31.90 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह जीवीए में वृद्धि दर महज 4.9 फीसदी रही।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कृषि क्षेत्र में ग्रोथ 5.1 फीसदी से घटकर के दो फीसदी रह गई है। वहीँ खनन क्षेत्र में ग्रोथ 0.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली थी, जो अब बढ़कर के 2.7 फीसदी हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पिछले साल की पहली तिमाही में ग्रोथ 9.6 फीसदी थी जो अब घटकर के 5.7 फीसदी रह गई है। इतना ही नहीं होटल, ट्रांस्पोर्ट और ट्रेड सेक्टर में ग्रोथ 7.8 फीसदी से घटकर के 7.1 फीसदी रह गई है।वहीँ वित्तीय, रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ 6.5 फीसदी से घटकर के 5.9 फीसदी रह गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital