6 महीने के लिए तड़ीपार हार्दिक पटेल के यूपी जाने की खबर से भाजपा डरी !
नई दिल्ली । गुजरात में पटेल आरक्षण के लिए बड़ा आंदोलन खड़ा करने वाले हार्दिक पटेल को अगले 6 महीने तक गुजरात से बाहर रहने की शर्त पर जमानत दी है। समझा जा रहा है कि अगले 6 महीने का समय हार्दिक पटेल उत्तर प्रदेश में गुजारेंगे ।
आपको बता दें गुजरात हाई कोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को हिंसा के एक और मामले में सोमवार को सर्शत जमानत दे दी जिसके साथ ही उनके करीब नौ माह बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया।
वहीँ इस खबर से भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो गई है । उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनावों के मद्देनज़र तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए हार्दिक पटेल नई चुनौती बन सकते हैं ।
बीजेपी की मुश्किल यह है कि यदि हार्दिक पटेल रिहा होने के बाद यूपी में डेरा जमाकर बैठ गए तो वे बीजेपी के पिछड़े वर्ग के मतदाताओं में घुसपैठ कर सकते हैं , वहीँ बीजेपी से जुड़े उच्च जाति और व्यवसायी वर्ग के मतदाताओं को बीजेपी से अलग करने की हर सम्भव कोशिश करेंगे । हार्दिक पटेल के यूपी पहुँचने की धमक के साथ ही बीजेपी नेतृत्व के चेहरे पर चिंता के भाव देखे जा सकते हैं ।
सूत्रों के अनुसार 6 महीने का बनवास काटने के लिए हार्दिक पटेल की पहली पसंद उत्तर प्रदेश है । यदि किसी कारणवश वे उत्तर प्रदेश नहीं गए तो वे महाराष्ट्र या मध्य प्रदेश का भी रुख कर सकते हैं । चूँकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश गुजरात से सटे हुए राज्य हैं इसलिए सम्भावना है कि हार्दिक पटेल गुजरात से सटे किसी प्रदेश में रहने का खतरा मोल नहीं लेंगे और वे यूपी का रुख करेंगे ।
चूँकि यूपी चुनाव में भी अब कम वक्त बचा है और अभी से सभी पार्टियां जोर शोर से वोटरों का ध्यान खींचने में लगी हैं। खासकर बीजेपी इस बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अभी से पूरा जोर झोंक रही है। ऐसे में मोदी और बीजेपी को निशाने पर रखने वाले हार्दिक पटेल यूपी में कुर्मियों का समर्थन जुटाकर बीजेपी के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।