बिहार चुनाव: पहले चरण में 71 सीटों पर 53.46 फीसदी मतदान
पटना ब्यूरो। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। पहले चरण के लिए शाम सात बजे तक 53.46% मतदान हुआ। सर्वाधिक 59.57 मतदान बांका विधानसभा सीट पर हुआ।
मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन और वीवीपैट को लेकर शिकायतें सामने आयीं। जिसके कारण कुछ देर मतदान रोकना पड़ा। सुबह 7 बजे से मतदान की गति धीमी रही लेकिन दस बजे के बाद मतदान में तेजी आई और बूथों पर लोगों की कतारें देखने को मिलीं।
कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव आयोग ने मतदान के लिए गाइडलाइन जारी की थीं। उन्ही गाइडलाइनो को ध्यान में रखकर मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई। बूथों पर थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइजर का इंतजाम किया गया था। वहीँ मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन कराया गया।
आज पहले चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही 71 सीटों पर कुल 1066 उम्मीदवारो की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। कैमूर जिले में एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के चलते अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना में 2 लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
गया शहर विधानसभा सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार द्वारा बीजेपी सिंबल का मास्क और गले में बीजेपी का गमछा डालकर पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने के बाद चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
2015 में कौन जीता था कितनी सीटें:
आज पहले चरण में 71 सीटों के हुए मतदान के साथ ही पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। 2015 के विधानसभा चुनाव में इन 71 सीटों में कांग्रेस को 8 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड को 25 सीटें, राष्ट्रीय जनता दल को 25 सीटें और बीजेपी को 10 सीटें मिली थीं। इसके अलावा सीपीआई, हम और निर्दलीय के खाते में एक एक सीट आई थी।