5 विधायक वापस लौटे, अजीत पवार को ब्लेकमेल किया गया, वे भी वापस लौटेंगे: शिवसेना
मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही उठापटक के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि एनसीपी के 22 विधायकों के समर्थन का दावा कर देवेंद्र फडणवीस को पुनः मुख्यमंत्री बनवाने वाले एनसीपी नेता अजीत पवार वापस लौट आएंगे।
संजय राउत ने कहा कि हम धनजय मुंडे के सम्पर्क में हैं और संभावना है कि स्वयं अजीत पवार भी वापस आएंगे। अजीत पवार को ब्लेकमैल किया गया है। इसका खुलासा शिवसेना के मुखपत्र सामना अख़बार में किया जायेगा।
राउत ने कहा कि 8 विधायक जो अजीत पवार के साथ गए थे उनमे से 5 विधायक वापस आ गए हैं। उनसे झूठ बोलकर उन्हें कार में बिठाया गया था, एक तरह से उन्हें किडनेप किया गया था। उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखाएँ।
इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित किया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या थी। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के विधायकों के अलावा कई निर्दलीय विधायक भी समर्थन के लिए तैयार थे। पवार ने कहा कि हमारे पास करीब 170 विधायकों की संख्या थी।
शरद पवार ने कहा कि एनसीपी विधायकों की बैठक में विधायकों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए जिस कागज पर उनके हस्ताक्षर कराये गए थे, मुझे लगता है वही हस्ताक्षर राज्यपाल को सौंपे गए हैं।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहले ईवीएम का खेल चल रहा था, और अब ये नया खेल खेला गया है। अब इस खेल के बाद मुझे लगता है कि चुनाव करने की कोई आवश्यकता नहीं बची है।
उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि छत्रपति शिवाजी ने क्या क्या था जब उन्हें धोखा दिया गया और पीठ पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें शिवसेना को तोड़ने की कोशिश करने दीजिये, महाराष्ट्र शांति से नहीं सोता रहेगा।