5वें चरण में भी कटप्पा और बाहुबली जैसी लड़ाई के आसार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इनमे बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्यप्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान होगा।
चुनाव विश्लेषकों की माने तो 5वे चरण में भी कई राज्यों में कांटे की टक्कर होगी। खासकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर बीजेपी- कांग्रेस, बीजेपी -सपा,बसपा गठबंधन और बीजेपी-तृणमूल कांग्रेस के बीच आमने सामने की लड़ाई है।
5वे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है उनमे धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा लोकसभा सीट शामिल है।
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 14 सीटों में से 12 सीटें जीती थीं। जबकि अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन के चलते सभी 12 सीटों का मिजाज बदल चूका है।
ऐसे में इस बार बीजेपी के लिए सभी 12 सीटों पर वापसी करना इतना आसान नहीं होगा। जातिगत आंकड़ों की राजनीति वाले उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन के बाद बीजेपी के राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दे धुंधले पड़ चुके हैं।
वहीँ 5वे चरण में मध्य प्रदेश की जिन 07 सीटों पर चुनाव होना है उनमे टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचवे चरण की सभी 07 सीटें जीती थीं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यहाँ भी इस बार स्थति बदली हुई है।
ऐसा ही कुछ हाल राजस्थान का भी है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटें जीती थीं। लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हाथ से सत्ता जाने के बाद राज्य में तेजी से कांग्रेस का ग्राफ बढ़ा है। जानकारों की माने तो पांचवे चरण में बीजेपी राजस्थान के लिए सभी 12 सीटें जीतना एक बड़ी चुनौती होगी।
फिलहाल यह तय माना जा रहा है कि पांचवे चरण के चुनाव में भी बीजेपी के लिए राह उतनी आसान नहीं है जैसी कि 2014 में थी। इस बार हर सीट पर उसे कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि देश में सात चरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं। अब तक चार चरणों के चुनाव के लिए मतदान का काम सम्पन्न हो चूका है। मतों की गिनती का काम 23 मई को होगा।