पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,390 नए मामले, 103 की मौत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,390 नए मामले, 103 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलो के बीच पिछले 24 घंटे के अंदर 3,390 नए मामले सामने आये हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। देशभर में अबतक संक्रमित मामलो की तादाद 56,342 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 3,390 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 103 मौतें हुई है। भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56342 हो गई है इसमें 37916 सक्रिय मामले, 16539 ठीक / डिस्चार्ज, 1886 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल है।

राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 100 हो गया है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई। 24 घंटे में 1,362 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,120 हो गई।

यूपी में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 3071 हो चुके हैं। अब तक 1250 लोग ठीक हो चुके हैं और 63 लोगों की मौत हुई है।

नोएडा में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई जिनमें से 93 ऐक्टिव केस हैं।

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 388 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 7013 हो गए हैं। अब तक 425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

झारखंड में कुल कोरोना के मामले 132 हैं और 88 ऐक्टिव केस हैं। 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हुई है।

हरियाणा में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 625 हो गए हैं।

पंजाब में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 1644 हो गए हैं। अब तक कुल 28 लोग जान गंवा चुके हैं। चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital