मणिपुर: संकट में बीजेपी सरकार, 3 विधायक कांग्रेस में शामिल

मणिपुर: संकट में बीजेपी सरकार, 3 विधायक कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। मणिपुर में बीजेपी की गठबंधन सरकार संकट में आ गई है। राज्य में बीजेपी के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़ने का एलान करते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए है।

बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई शामिल हैं। इसके बाद राज्य की गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने का खतरा पैदा हो गया है।

वहीँ राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री वाई जयकुमार सिंह ने भी पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उनके साथ 3 अन्‍य मंत्रियों ने भी इस्‍तीफा दिया है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकिप भी शामिल हैं।

इसके अलावा एक टीएमसी विधायक टी रबिंद्रो सिंह और एक निर्दलीय विधायक शहाबुद्दीन ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद राज्य सरकार अल्पमत में आ गई है और सरकार का पतन तय माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि राज्य सरकार के पतन की स्थति में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है। वहीँ कांग्रेस सूत्रों की माने तो राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का बनना तय हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital