’27 साल यूपी बेहाल’ नारे के साथ यूपी में कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरु
नई दिल्ली । कांग्रेस ने आज से यूपी में अपने प्रचार अभियान को औपचारिक रूप से शुरु कर दिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रचार बस को यूपी के लिए रवाना किया। यह बस तीन दिन तक यूपी के अलग-अलग जिलों में जाएगी और कांग्रेस की उपलब्धियां जनता के सामने रखेगी।
’27 साल, यूपी बेहाल’ के नारे के साथ इस प्रचार अभियान को शुरु किया गया। एक कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 27 साल से यूपी में जनता बेहाल है। इस बार कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित यूपी के किले को फतेह करेंगी और दिल्ली के जैसा ही विकास करेंगी। इस मौके पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और शीला दीक्षित समेत कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस पिछले काफी वक्त से यूपी पर फोकस कर रही है। राज बब्बर को यूपी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है। राज बब्बर ने भी अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार संवाद कर रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद भी पिछले काफी दिनों से यूपी में सक्रिय हैं।
बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर की रणनीति अब अपना असर दिखाने लगी है और कांग्रेस यूपी में पहले से मजबूत स्थिति में दिखाई देने लगी है। हालांकि इस कवायद का अंजाम तो चुनाव नतीजे ही बताएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले हफ्ते 29 जुलाई को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लखनऊ में 50,000 पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और वहां यूपी में चुनाव अभियान की अगुवाई के लिए चुने गए नेताओं की टीम को पार्टी सदस्यों से मिलवाएंगे। वहीं इसके बाद 2 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडशो किए जाने की संभावना है।
वैसे सफर के दौरान ये नेता जगह-जगह रुककर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यूपी में कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ’27 साल, यूपी बेहाल’ को पार्टी का मुख्य चुनावी नारा बनाने का फैसला किया है। यहां इस नारे के जरिये किसी एक पार्टी को नहीं, बल्कि राज्य की सत्ता से कांग्रेस के बेदखल होने के बाद यहां शासन करने वाली प्रत्येक पार्टी को निशाने पर लिया जाएगा।
यूपी में कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ’27 साल, यूपी बेहाल’ को पार्टी का मुख्य चुनावी नारा बनाने का फैसला किया है। यहां इस नारे के जरिये किसी एक पार्टी को नहीं, बल्कि राज्य की सत्ता से कांग्रेस के बेदखल होने के बाद यहां शासन करने वाली प्रत्येक पार्टी को निशाने पर लिया जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपीसीसी प्रचार कमेटी के प्रमुख संजय सिंह कहते हैं, ‘यात्रा उत्तर प्रदेश के लोगों को राज्य में पिछले 27 साल में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी की बनने वाली सरकारों की असफलता और कुप्रशासन पर संदेश देगी।’ साथ ही कहा, ‘हम इस तरह अभियान चलाएंगे कि हर वोटर से कम से कम तीन या चार बार संपर्क हो पाए।’ यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका गांधी भी यात्रा का हिस्सा होंगी, उन्होंने कहा, ‘हम कई वर्षों से मांग कर रहे हैं कि वह सक्रिय भूमिका निभाएं और हम आश्वस्त हैं कि वह इस बार हमारी मांग मान लेंगी।’