26 नवंबर से कांग्रेस देशभर में शुरू करेगी ‘संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा’

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो से ठीक पहले कांग्रेस देशभर में एक बड़ी यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा को संविधान बचाओ – देश बचाओ यात्रा नाम दिया गया है। देशभर में युवक कांग्रेस कार्यकर्त्ता इस यात्रा को लेकर घूमेंगे।
युवक कांग्रेस की संविधान बचाओ- देश बचाओ यात्रा करीब दो महीने तक चलेगी। इसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरी झंडी दिखाकर शुरू कराएँगे। यह यात्रा महाराष्ट्र में डा भीमराव अंबेडकर के किसी यादगार स्थान से शुरू की जाएगी।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा, ‘यह सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों से संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसके मंत्री संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। हम 26 नवंबर से संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा निकालेंगे और देश के लोगों खासकर युवाओं को मोदी सरकार के संविधान विरोधी कदमों को लेकर आगाह करेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हमने राहुल जी के समक्ष अपनी यह योजना रखी और उन्होंने कहा कि आगे बढ़ो।’ यादव ने कहा, ‘हमारी कोशिश है कि हम महाराष्ट्र में बाबासाहेब से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान से इसकी शुरुआत करें। कुछ दिनों के भीतर इस पर फैसला हो जाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘यह यात्रा दो माह चलेगी और इसमें पूरे देश को कवर किया जाएगा।’ यादव ने कहा कि पिछले दिनों जयपुर में संपन्न युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस यात्रा के लिए मंजूरी प्रदान की गई।’
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिज़ोरम और तेलंगाना में इस वर्ष विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने हैं। मध्य प्रदेश और मिज़ोरम में 28 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 और 20 नवंबर तथा राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होना है।