किसान आंदोलन में शामिल होने गुजरात से 250 युवाओं का जत्था मोटर साईकिल से दिल्ली रवाना

किसान आंदोलन में शामिल होने गुजरात से 250 युवाओं का जत्था मोटर साईकिल से दिल्ली रवाना

नई दिल्ली। किसान आंदोलन में प्रतिदिन किसानो की तादाद बढ़ रही है। दिल्ली से सटे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अभी भी किसानो का आना जारी है। इस बीच दिल्ली हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए गुजरात से 250 युवाओं का एक जत्था मोटरसाईकिल से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है।

किसान नेता बलदेव सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर मीडिया को बताया कि “गुजरात से 250 नौजवान किसानों का जत्था मोटरसाइकिलों पर दिल्ली आ रहा है। आंदोलन को तेज़ करना हमारी मज़बूरी है क्योंकि केंद्र सरकार हमारे मुद्दों पर संजीदगी से काम नहीं ले रही है।”

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव जगमोहन सिंह ने सरकार से बातचीत को लेकर कहा कि “उन्होंने बातचीत के लिए समय मांगा है पर पता नहीं किससे बात करेंगे ऑफिसर्स से कॉर्पोरेट घरानों से या नागपुर RSS से। इतने सालों से मोदी की मन की बात सुन रहे हैं अब ये किसानों के मन की बात सुनें।”

8 दिसंबर को भारत बंद, शाम 3 बजे तक चक्का जाम:

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि “8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा। दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी। शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।”

कृषि कानूनों के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन:

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिल्ली कूच करना शुरू किया। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “आज हम सभी कालिंदी कुंज बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। हम रुकने वाले नहीं हैं, दिल्ली जाकर सरकार से अपनी बात मनवा के रहेंगे।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital