गुजरात में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 25 मौतें, एक और बीजेपी विधायक संक्रमित
अहमदाबाद। कोरोना का कहर पूरे देश में तेजी से पैर पसार रहा है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई और कोरोना संक्रमण से मरने वालो की तादाद अब 1063 हो गई है। वहीँ एक और बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अहमदाबाद शहर के नरोडा विधानसभा क्षेत्र से सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक बलराम थवाणी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ दिन पहले ही भाजपा के एक अन्य विधायक जगदीश पंचाल को भी संक्रमित पाया गया था।
वहीँ गुजरात का व्यावसायिक शहर कहे जाने वाले सूरत में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत की खबर है। सूरत में कोरोना संकमण से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना संक्रमण के 423 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 17217 पर पहुंच गई है और कोरोना संक्रमण से अब तक 1063 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 861 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जो अब तक किसी एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 10770 हो गई है। अब 5374 लोग बीमार हैं जिनमें से 65 वेंटिलेटर पर हैं।