25 हजार समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं अजीत जोगी

Ajit-jogi

रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर कांग्रेस नेता अजीत जोगी ने इशारा दिया है कि वे कांग्रेस छोड़कर अपना क्षेत्रीय दल बनाएंगे । एक चैनल से बातचीत में अजीत जोगी ने यह स्वीकारोक्ति देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव रमन सिंह की सरकार को नहीं हरा सकते हैं इस लिए मुझे आगे आना होगा।’

जोगी ने कहा ‘मैं विधायक केंद्रित राजनीती नही करना चाहता। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बारे में मैंने सब बता दिया है, अब दिल्ली अब नहीं जाऊंगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मैं कोई भी बड़ा फैसला मारवाही की जनता से पूछ कर करता हूं। इसलिए मरवाही में एक बैठक बुलाकर अपने 1500 खास लोगों से सलाह लुंगा।’

राहुल गांधी की ताजपोशी पर उन्होंने कहा कि बड़े लोगों की बड़ी बात मैं तो छोटा व्यक्ति हूं। भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की कांग्रेस को दस से ज्यादा नही जीतने दूंगा। उन्होंने कहा नई पार्टी सब बनाते है इसलिए मैंने भी बनाने का निर्णय लिया हैं।

अजीत जोगी ने कहा मारवाही में क्षेत्र के लोगों से रायशुमारी करके नई पार्टी के नाम और झंडे पर चर्चा करुंगा। आरोप लगाया कि टी एस सिंहदेव जमीन मामले पर और भूपेश बघेल पाइप खरीदी मामले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीएम रमन सिंह ने प्रदेश का सबकुछ लूट लिया, लोहा, खनिज, पानी सबकुछ बेच दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital