राहुल गांधी का मोदी से सवाल: 22 साल में 26 गुना कैसे बढ़ा गुजरात का कर्ज

राहुल गांधी का मोदी से सवाल: 22 साल में 26 गुना कैसे बढ़ा गुजरात का कर्ज

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिदिन एक सवाल पूछने की श्रंखला में आज दूसरा बड़ा सवाल दागा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात के कर्ज का हवाला देते हुए पीएम मोदी से सवाल किया है कि 22 सालो में गुजरात का कर्ज 26 गुना कैसे बढ़ गया।

ट्विटर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा है कि 1995 में गुजरात पर 9,183 करोड़ रुपये का कर्ज था और 2017 में गुजरात पर 2,41,000 करोड़ का कर्ज है। यानी हर गुजराती पर 37 हजार रुपये का कर्ज है। इन आंकड़ों को सामने रखते हुए राहुल गांधी ने पूछा है कि नरेंद्र मोदी के वित्तीय कुप्रबंधन और पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?

इससे पहले कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2012 में गुजरात की जनता से वादा किया था कि लोगों को 50 लाख नए घर देंगे, लेकिन 5 साल में अब तक केवल सिर्फ 4.72 लाख घरों का निर्माण हुआ है। राहुल ने पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री को अपना वादा पूरा करने में 45 साल और लगेंगे।”

इससे पहले कल राहुल गांधी द्वारा सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू रजिस्टर में साइन करने का मामला उछाला, इस मामले को लेकर विवाद पैदा हो गया था। बीजेपी ने मामले को उछालते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष के धर्म को लेकर सवाल उठाये। वहीँ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एक बड़ी साजिश के तहत बीजेपी ने इस मामले को उछाला है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital