22 विधायक तोड़ने के लिए बीजेपी ने की थी 15 करोड़ रु की पेशकश: कांग्रेस

22 विधायक तोड़ने के लिए बीजेपी ने की थी 15 करोड़ रु की पेशकश: कांग्रेस

बेंगलुरु। बेंगलुरु में आज कांग्रेस ने मीडिया के सामने अपने 44 विधायकों को हाज़िर कर बीजेपी पर आरोप लगाया कि गुजरात में 22 कांग्रेस विधायकों को आठ अगस्त को राज्यसभा की तीन सीटों के लिए गुजरात में होने वाले चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गयी।

गोहिल ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमारे विधायक यहां मौज-मस्ती करने नहीं आए हैं। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें यहां लेकर आए हैं, क्योंकि भाजपा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल कर उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही थी।’’

संवाददाता सम्मेलन के दौरान गोहिल के पीछे गुजरात के 44 कांग्रेस विधायक भी बैठे थे। गुजरात में कांग्रेस के कुल 57 विधायक थे, जिनमें से छह ने पिछले दो दिनों में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनमें से तीन 28 जुलाई को भाजपा में शामिल हो गए। गोहिल ने उम्मीद जताई कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे और कांग्रेस के खिलाफ वोट नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सातों विधायकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्हें कांग्रेस के टिकट पर ही चुना गया था। गोहिल ने कहा, ‘‘यहां हमारे 44 विधायक हैं, और हम उन सात विधायकों के भी संपर्क में हैं, जो हमारे साथ नहीं हैं। एनसीपी सहित कुछ अन्य पार्टियों के विधायक भी हमें वोट देने वाले हैं। कुल मिलाकर हमारे उम्मीदवार के लिए 60 विधायक वोट करने वाले हैं।’’

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा के इस आरोप को खारिज किया कि कांग्रेस विधायक ऐसे समय में एग्लेटॉन गोल्फ रिसॉर्ट में मौज-मस्ती कर रहे हैं, जब उत्तर गुजरात बाढ़ की मार झेल रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि अहमद पटेल की अपील पर कांग्रेस के सभी विधायक 25 जुलाई को उत्तर गुजरात में अपने विधानसभा क्षेत्र में गए थे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।

इस बीच, नई दिल्ली में भाजपा ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह गुजरात में उसके विधायकों को तोड़ रही है। पार्टी ने कहा कि हाल में कांग्रेस के छह विधायकों के इस्तीफे के पीछे उसका कोई हाथ नहीं है और सवाल किया कि ‘‘क्या वह बिकाऊ है।’’ भाजपा ने यह भी कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य देश में राहुल गांधी और गुजरात में अहमद पटेल को बचाना है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital