2019 के लिए तय हो चुका है जेडीयू-बीजेपी गठबंधन, औपचारिक घोषणा बाकी
पटना ब्यूरो। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर चली जदयू की बैठक में नीतीश कुमार ने ऐसे संकेत दिए कि 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जदयू और बीजेपी के बीच गठबंधन की सभी शर्तें पूरी की जा चुकी है और महज औपचारिक घोषणा ही बाकी है।
सीएम नीतीश कुमार ने संकेत दिए कि जदयू ने सम्मानजनक सीटों के आधार पर गठबंधन की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। इस बैठक में रणनीतिकार प्रशांत किशोर जदयू में शामिल हुए।
हालांकि, बैठक में नीतीश ने इस ओर इशारा नहीं किया कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने के आसार है। नीतीश ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक में प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने पर खुशी ज़ाहिर की और कहा कि इनके साथ आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इससे पहले कल जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह के उस बयान से मिलते हैं जिसमे उन्होंने कहा कि बिहार में कोई बड़ा और कोई छोटा भाई नहीं है। आरसीपी सिंह के बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि जदयू कम से कम आधी सीटों पर अपना दावा कर सकती है।
बिहार में लोकसभा की 40 सीटे हैं। इनमे बीजेपी के 22 सांसद हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनावो में बीजेपी और जदयू को 17-17 सीटों पर समझौता हुआ है। शेष रही 6 सीटों पर रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के बीच बांटा जा सकता है।