2018 में भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, चल रहा विचार

नई दिल्ली। देश में आम चुनाव 2019 की जगह 2018 में भी हो सकते हैं। मोदी सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही हैं। वहीँ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस कार्यकाल में शेष रहे समय के दौरान मोदी सरकार नोटबंदी या जीएसटी लागू करने से जैसा कोई बड़ा फैसला भी नहीं लेगी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में विधानसभा चुनावो के साथ ही लोकसभा चुनाव कराये जाने पर विचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग नवंबर-दिसंबर 2018 में लोक सभा चुनाव कई राज्यों के विधान सभ चुनावों के साथ कराने की संभावना पर अनौपचारिक रूप से विचार कर रहा है।
गौरतलब है कि कुछ बीजेपी नेता और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जाने की पैरवी करते रहे हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि संवैधानिक रूप से चुनाव की तय मियाद के छह महीने पहले तक चुनाव कराए जा सकते हैं और इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधान सभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में मिजोरम को छोड़कर बाकी जगहों पर बीजेपी की सरकार है। हालाँकि विधानसभा चुनावो के साथ लोकसभा चुनाव कराये जाने के लिए कांग्रेस की सहमति भी ज़रूरी है लेकिन फ़िलहाल चुनाव आयोग इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहा है।