2015 के एक मामले में हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट
अहमदाबाद। गुजरात में चुनावो की घोषणा के साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को एक बड़ा झटका लगा है। हार्दिक के खिलाफ ये अरेस्ट वारंट वर्ष 2015 के एक मामले को लेकर जारी किया है।
हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर ज़मानती वारंट गुजरात के मेहसाना के विसनगर कोर्ट ने जारी किये हैं। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने के पीछे इस मामले की सुनवाई के लिए हार्दिक पटेल का कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित नहीं होना बताया है।
कोर्ट का कहना है कि साल 2015 में बीजेपी नेता ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर हार्दिक पटेल के समर्थकों ने हमला किया था, इसी मामले पर कोर्ट ने बुधवार को यह वारंट जारी किया। हार्दिक के वकील ने हार्दिक के कोर्ट में पेश होने को लेकर छूट देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।
2015 के इस मामले में हार्दिक को मिलाकर कुल 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। सभी के ऊपर आरक्षण की मांग को लेकर हुए पाटीदार आंदोलन के दौरान बीजेपी के नेता ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर हमला करने का आरोप है।
गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने पाटीदारो के लिए आरक्षण की मांग करते हुए गुजरात में बड़ा आंदोलन छेड़ा था। वहीँ अब विधानसभा चुनावो में हार्दिक पटेल ने बीजेपी के खिलाफ मुहीम छेड़ रखी है। हार्दिक पटेल पाटीदारो की मांगो के समर्थन में जगह जगह सभाएं और जनसम्पर्क कर रहे हैं।