Live: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी

Live: झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी

रांची। झारखंड में आज पहले चरण के चुनाव में 13 विधानसभा क्षेत्रो में मतदान जारी है। राज्य में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और फिलहाल कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

राज्य की 81 सीटों पर पांच चरणों में चुनाव होना है। आज पहले चरण का चुनाव होने के बाद दूसरे चरण का चुनाव 7 दिसंबर, तीसरे चरण का 12 दिसंबर, 16 को चौथे चरण का और 20 दिसंबर को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

पहले चरण में आज जिन 13 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है उनमे चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, लातेहार, मनिका, पलामू, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं।

चरण में बीजेपी के लिए जहां अपना किला बचाने की चुनौती है तो वहीं, कांग्रेस के लिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने की चुनौती है। बीजेपी को इस बार अपनों से भी चुनौती मिल रही है। आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू), नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital