देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,653 नए मामले, 507 की मौत
नई दिल्ली। देश में प्रतिदिन कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद के बीच पिछले 24घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुईं है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,85,493 हो गई है,जिनमें 2,20,114 सक्रिय मामले, 3,47,979 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 17,400 मौतें शामिल हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 30 जून तक कुल 86,26,585 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 2,17,931 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
महाराष्ट्र में सोमवार शाम तक 245 मौतें और 4878 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,74,761 तक पहुंच गई है जिसमें 75,979 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 150 नए पॉजिटिव केस और 6 मौतें रिपोर्ट हुईं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5568 हो गई और मरने वालों की संख्या 144: राज्य स्वास्थ्य विभाग
नागालैंड में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 480 हो गई है जिसमें 312 सक्रिय मामले, 168 ठीक हो चुके मामले और अब तक कोई मौत नहीं हुई है:नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु
ओडिशा में कल शाम तक कोरोना वायरस के 251 नए मामले सामने आए और 243 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,316 है जिसमें 5,189 ठीक हो चुके माममले और 2,094 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य सरकार
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना संक्रमण के 78 मामले सामने आए हैं और 12 रिकवरी हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 18,092 हो गई है, जिसमें 3,447 सक्रिय मामले और 413 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग