18 दिसंबर से पहले बीजेपी करेगी ईवीएम में गड़बड़ी – हार्दिक पटेल

18 दिसंबर से पहले बीजेपी करेगी ईवीएम में गड़बड़ी – हार्दिक पटेल

अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने ईवीएम से छेड़छाड़ को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी 18 दिसंबर से पहले ईवीएम में गड़बड़ी करेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा करके ही वो जीत पाएगी. अगर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की गई तो बीजेपी 82 सीट पर ही सिमट जाएगी। हार्दिक पटेल ने ट्विटर पर कहा कि “शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गड़बडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।”

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कहा कि” गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन. EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी ताकि कोई प्रश्न ना उठाए।”

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने 14 दिसंबर को मतदान करने के बाद कांग्रेस के 100 सीटें जीतने का दावा किया था। उन्होंने एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए आरोप लगाया था कि एग्जिट पोल में बीजेपी को जीता हुआ इसलिए दिखाया जा रहा है जिससे ईवीएम पर कोई संदेह न हो।

इससे पहले 14 दिसंबर शाम को दिखाए गए सभी चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को हिमाचल और गुजरात दोनो जगह बहुमत मिलता दिखाया गया है। कांग्रेस ने वीवीपैट से निकली 25 फीसदी पर्चियों के ईवीएम से मिलान करने की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इस यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि कोर्ट इस मामले में दखल नहीं दे सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital