कोरोना मुक्त जिले बदायूं में एक ही दिन में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

कोरोना मुक्त जिले बदायूं में एक ही दिन में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

बदायूं। अब तक कोरोना फ्री रहे बदायूं में एक ही दिन में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वही जिला प्रशासन इनकी हिस्ट्री जानने में जुट गया। बताया जा रहा है जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वे सभी लोग बाहर से आये हैं और प्रवासी मजदूर हैं।

बदायूं जनपद कोरोना मुक्त हो चुका था, इसे लेकर स्थानीय प्रशासन संतुष्ट था लेकिन एक बार फिर 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक दौड़धूप शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आसफपुर के संग्रामपुर में 10, बिसौली कस्बा में 2, सैदपुर कस्बा में 03, अलापुर में 1 और बदायूं शहर के सोथा मोहल्ला में 1कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।

उन्होंने बताया 18 तारीख को सेम्पिल भेजे गये थे। उनकी जांच रिपोर्ट में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्हें ईलाज के लिए बरेली भेजा गया है और उनके संपर्क में आये लोगों को चिन्हित कर कुंआरनटीन किया जा रहा है। यह सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital