पढ़िए- देशभर का हाल: दिल्ली में आज कोरोना के 1647 नए मामले, 73 मौतें

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच आज दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1647 नए मामले सामने आए। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से 73 लोगों की मौत हुई वहीँ अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 42,829 हो गई है और कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1400 पर पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार ने कोरोना रोगियों की देखभाल और निगरानी के लिए COVID19 अस्पतालों के सभी COVID वार्डों में CCTV कैमरे लगाने का आदेश जारी किये हैं। लोक निर्माण विभाग (PWD) को 24 घंटों के भीतर कैमरे लगाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर कल सुबह 11बजे बुलाई गई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक रद्द कर दी गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना का हब बना मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1066 नए मामले आये हैं और 58 लोगों की मौत हुई है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक मुंबई में अब कोरोना संक्रमित मामलो की कुल संख्या 59201 है, जिनमें 30125 रिकवर/छुट्टी, 26828 सक्रिय मामले और 2248 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कुल कंटेनमेंट ज़ोन्स की संख्या 828 हो गई है।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 5071 रोगियों को आज पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में रिकवरी रेट 47.2% है। अब तक 56,049 मरीज रिकवर हुए हैं।
राजस्थान में आज शाम 8.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए हैं; राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 12981 है, मरने वालों की संख्या 301 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना संक्रमण के 407 मामले सामने आए और 10 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 11494 है, मरने वालों का आंकड़ा 485 पर है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
आज गोवा में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल मामलों की संख्या 592 हो गई है, जिसमें 85 रिकवरी शामिल हैं: गोवा स्वास्थ्य विभाग
मणिपुर में आज कोरोना संक्रमण के 32 और मामले सामने आये हैं। जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 490 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 339 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 1,843 नए मामले सामने आए और 44 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 46,504 है, जिसमें 25,344 डिस्चार्ज, 20,678 सक्रिय मामले और 479 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 213 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 2 मौतों की सूचना मिली, कुल पॉजिटिव मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 7213 और 88 हो गई है : राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 18 मौतों के साथ 476 ताजा मामले दर्ज़ किए गए, कुल मामलों की संख्या अब 14091 और मरने वालों की संख्या 417 है। सक्रिय मामलों की संख्या 5064 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग