पढ़िए देशभर का हाल: पिछले 24 घंटे में कोरोंना संक्रमण के 1594 नए मामले, 51 की मौत

पढ़िए देशभर का हाल: पिछले 24 घंटे में कोरोंना संक्रमण के 1594 नए मामले, 51 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच पिछले 24 घंटे में 1594 नए मामले सामने आये हैं वहीँ 51 लोगों की मौत की खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हो गई है।

इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,974 हो गई है, जिसमें 22,010 सक्रिय हैं, 7027 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक कोरोना संक्रमण से देश में 937 लोगों की मौत हो चुकी है।

उत्तराखण्ड के देहरादून में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 52 हो गई है जिसमें 18 सक्रिय और 34 ठीक हो चुके मामले हैं।

मुंबई के धारावी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के आज 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें भी हुई हैं। क्षेत्र में कुल पॉजिटिव मामले 330 हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 18 हो गई है।

तमिलनाडु में आज 121 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या अब 2,058 हो गई है। 32 जिलों से आज कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

असम के गोलपारा जिले का एक व्यक्ति जो मरकज में शामिल होने वाले एक व्यक्ति का सेकेंडरी कॉन्टैक्ट है, उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। असम में कोरोना मरीजों की संख्या अब 37 हो गई है। सक्रिय मामले 09 हैं।

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 522 हो गई है।

जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। सभी कश्मीर से हैं। केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 565 हो गई है, जिनमें 381 सक्रिय मामले शामिल हैं।

केरल में कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 485 हो गए हैं, जिनमें से 123 सक्रिय हैं।

कर्नाटक में आज शाम पांच बजे तक कोरोना के 523 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। इसमें 20 मौतें और 207 डिस्चार्ज मरीज शामिल हैं, जबकि एक की मौत कोरोना के कारण नहीं हुई।

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में कोरोना के 2328 पॉजिटिव मामले हैं। हालांकि, राज्य में संक्रमित मरीजों के ठीक होने में वृद्धि हुई है। हम कोरोना टेस्ट करने की अपनी क्षमता भी बढ़ा रहे हैं। एक सप्ताह के में हम प्रति दिन 10,000 टेस्ट करने में सक्षम होंगे।

बिहार में आज 13 और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 359 हो गई है।

झारखंड के रांची के हिंदपीरी से आज एक और मरीज का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है।

महाराष्ट्र के पुणे में आजम कैंपस शैक्षणिक संस्थान के अंदर स्थित मस्जिद को कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटीन सुविधा केंद्र में बदला गया है। महाराष्ट्र कॉस्मोपॉलिटन एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष पीए इनामदार ने कहा कि ये वक्त मजहब की बातें करने का नहीं मजहब की फिलॉसफी का पालन करने का है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जडिया ने बताया कि सेंट्रल जेल के 19 कैदी जो वर्तमान में एक अस्थाई जेल में बंद हैं, सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित 34 मरीज अब तक ठीक हो चुके है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब तीन है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले सात दिनों से 80 जिलों में कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। 47 जिलों में, पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, जबकि 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 17 जिलों में पिछले 28 दिनों से एक मामला दर्ज नहीं हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital