कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी के 15 विधायकों ने दिए बगावत के संकेत

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी के 15 विधायकों ने दिए बगावत के संकेत

बेंगलुरु। कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी के अंदर पैदा हुए संकट के बाद बीजेपी के 15 विधायकों ने सीएम बीएस येदुरप्पा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने से नाराज़ बीजेपी के 15 विधायकों ने बगावत के संकेत दिए हैं और वे जल्द ही दिल्ली कूच करने वाले हैं।

अभी हाल ही में येदुरप्पा मंत्रिमंडल के विस्तार में 7 नए मंत्री बनाये गए हैं। बागी विधायकों का कहना है कि येदुरप्पा ने उन्हें ही फिर से मंत्री बना दिया है जो पहले भी मंत्री रहे हैं। आरोप है कि येदुरप्पा अपने करीबियों को लाभ दे रहे हैं।

बागी हुए 15 विधायकों ने सीएम येदुरप्पा के खिलाफ खुली बगावत करते हुए दिल्ली का रुख करने का फैसला किया है। सूत्रों की माने तो बागी हुए 15 विधायकों ने पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी है और वे अपना फैसला हाईकमान को भी बता चुके हैं।

अभी हाल ही में सभी बागी विधायकों ने कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने की कोशिश की थी लेकिन आरोप है कि सीएम येदुरप्पा ने इन विधायकों को अमित शाह से नहीं मिलने दिया।

असंतुष्ट विधायकों की अगुवाई कर रहे रेणुकाचार्य ने कहा कि पार्टी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर यह बैठक होगी। मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा के वफादार समझे जाने वाले रेणुकाचार्य ने मीडिया से आग्रह किया है, उन्हें असंतुष्ट या बागी विधायक न समझा जाए।

येडियुरप्पा के खिलाफ एकजुट विधायकों में से एक शिवानगौड़ा नायक ने कहा कि जो लोग 20 महीने की सरकार में मंत्री रह चुके हैं, उन्हें अब हटाकर युवाओं को जगह दी जाए। सीनियर लोग पार्टी का काम देखें और साल 2023 के चुनाव की रणनीति बनाएं।

जानकारी के मुताबिक बागी हुए 15 विधायकों ने फैसला लिया है कि वे हाईकमान के समक्ष अपनी बात रखेंगे लेकिन यदि हाईकमान ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे कोई भी बड़ा फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital